इंडियन प्रीमियर लीग के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ये भारतीय घरेलू सीरीज देश के अलग अलग पांच शहरों में 9 जून से 19 जून के भीतर खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने स्क्वाड चुनकर इसका ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड से सीनियर खिलाड़ियों का नाम गायब है। जाहिर है इन खिलाड़ियों को टी20 और एशिया कप के लिए पहले ही आराम दे दिया गया है।

इस स्क्वाड में लगभग तीन साल के बाद भारतीय विकेट कीपर खिलाडी दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम में टीम में कप्तान केएल राहुल को छोड़ कर कुल चार विकेट कीपर खिलाड़ी हैं।

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।

पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद से लगभग ज्यादातर सीरीज में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है, जिसके बाद दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिल सकी, लेकिन इस साल आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने कड़ी मेहनत के साथ मैच को इस तरह फिनिश करके दिखाया कि बीसीसीआई और चयनकर्ता खिलाड़ी को नजर अंदाज नहीं कर सके और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज में उन्हे स्क्वाड में मौका दिया। इस मौके के बाद दिनेश कार्तिक ने ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा

दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि’ “अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद… मेरी कड़ी मेहनत जारी है”।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए कार्तिक ने काफी अच्छी पारियां खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। इस आईपीएल 2022 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कार्तिक ने काफी अच्छी तरह से खेल को फिनिशर की भूमिका देते हुए 14 मैचों में वे 57.4 की औसत और 191.33 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं, जिसमे 21 चौके और 22 छक्के भी जड़े हैं।

साथ ही इस आईपीएल में 100 से अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों में दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसके बाद वो टीम का हिस्सा बने।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *