Dinesh Karthik : वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में भी 68 रन से शिकस्त दी. इस मुकाबले की जीत में दिनेश कार्तिक ने कई तरह से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारतीय टीम की डूबती नैया को दिनेश कार्तिक ने पार लगाया. इसलिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और भविष्य के प्लान के बारे में भी उन्होंने बात की.
भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 213 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में ही 41 रन बना लिए. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की तरफ से एक फिनिशर की भूमिका निभाई. कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम 14.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन पर थी.
इसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपने तूफानी पारी की शुरुआत की. उन्होंने आखिरी 7 गेंदों में 342.85 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने शुरुआती 12 गेंदों में केवल 17 रन और बाद की 7 गेंदों में 342 के स्ट्राइक रेट से 24 रन ठोक डाले. इस दौरान दिनेश कार्तिक ने 2 छक्के और तीन चौके भी लगाए.
Dinesh Karthik : छोटी छोटी चीजों पर देना होगा ध्यान
भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में अपनी योजनाओं को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बीसीसीआई टीवी पर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘कुछ छोटी-छोटी चीजें हैं जिन पर हमें अभी से ध्यान देने की जरूरत है. मेरा आखरी लक्ष्य T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना है. यह पूरी तरह से अलग प्रकार की टीम है और मैं इसका भरपूर आनंद उठा पा रहा हूं. टीम के कप्तान और कोच दोनों ही सपोर्टेड है और जीत का श्रेय उन्हें भी जाता है.’
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा पठान भाइयों ( यूसुफ पठान और इरफान पठान) को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया. 2022 में दिनेश कार्तिक ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए थे.