पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस का सितारा आईपीएल 2022 में बिल्कुल भी नहीं चमका। प्लेऑफ का सफर तो दूर की बात टीम इस सीजन महज 4 ही मैच जीत पाई। हमेशा टॉप पर कब्जा करने वाली मुंबई इंडियंस इस बार प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर रही।

सीजन के अंत में जरूर मुंबई इंडियंस को विनिंग कॉम्बिनेशन मिली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस बार ऑक्शन में मुंबई इंडियंस को कुछ युवा प्लेयर्स मिले, जो बेहद ही शानदार रहे और आने वाले समय में मुंबई इंडियंस को और मजबूती दे सकते हैं।

ऐसे ही एक युवा बल्लेबाज़ को मुंबई ने अपने खेमें में शामिल किया, जिनका नाम डेवाल्ड ब्रेविस है। जिन्हें लोग बेबी एबी के नाम से भी बुलाते हैं। अपनी बल्लेबाज़ी की कला से वे एबी डिविलियर्स की याद दिला देते हैं।

अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का रुख अपनी ओर मोड़ा। मेगा ऑक्शन में मुंबई ने 3 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के खेमें में शामिल होने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की पहली मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से

इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खेमें में शामिल होने वाले इस युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस की पहली मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से किस प्रकार से हुई उन्होंने अपने फैंस से साझा की और बताया कि वे कितने उत्साहित थे।

‘क्वारंटाइन के ठीक बाद मुंबई इंडियंस में शामिल हुए दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस का रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार , पोलार्ड से मिलना खास रहा। उन्होंने साझा किया किया कि विश्व के बेस्ट प्लेयर के समक्ष डेब्यू करना बड़े ही गौरव की बात रही। दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि उन्हें दवाब पसंद है। अपने टीम के लिए प्रदर्शन करना वो भी दवाब में बेहतरीन पलों में से एक है, क्योंकि यह आपको प्रेरणा देता है और आप को यह सकारात्मक होने का विश्वास दिलाता है।

दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात की स्टोरी अपने फैंस से शेयर की है। उन्होंने कहा कि “जब में जिम के फ्लोर पर लेटा हुआ था तब मैंने दरवाजे पर एक आदमी को देखा। जब वे करीब आये तो मैं हैरान था वह सचिन तेंदुलकर थे। मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे क्या करना चाहिए। मैंने सचिन सर से पहली दफा हाथ मिलाया।

यह पल मेरे लिए यादगार था। यह पल मेरे जीवन में बेहद खास था। वो मेरे आदर्श है। उन्होंने मुझे क्रिकेट की छोटी-छोटी बारीकियां सिखाई जो की बेहद खास रहीं। उनके साथ श्रीलंका के कोच महेला जयवर्धने से भी मुझे काफी कुछ सीखने को मिला जो की मेरे बेहतरीन पलों में से एक है।”

आईपीएल 2022 में डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस की ओर से कुल 7 मैचों में 142.48 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाये और यह साबित किया वे मुंबई इंडियन के भविष्य के उभरते सितारे हैं । वही गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने अपना जौहर दिखाया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *