Deepti Sharma : दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट में कुछ दिनों पहले एक ऐसा बवाल हुआ था जिस पर काफी लोग बात कर रहे है। दरअसल बात भारतीय और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच की है जब भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इस मैच में इंग्लैंड की चार्ली डीन को रन आउट किया था। उसके बाद में उनके रन आउट करने के तरीके पर काफी लोगों ने उनकी आलोचना की तो कई लोग उनको सही ठहरा रहे थे। अब भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के पक्ष में बात कही है।
दरअसल भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले बाहर जाने पर रन आउट कर दिया था इससे रनआउट को मैंकेडिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह क्रिकेट के नियमों के अंतर्गत ही आता है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह खेल की भावना के विरुद्ध है।
हरमनप्रीत कौर ने अपनी साथी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का समर्थन करते हुए यह बात कही है कि अब इस बात को यहीं छोड़ देना सही रहेगा क्योंकि दीप्ति ने कोई गलत काम नही किया है। यह सब नियमों के तहत ही है। हम इस बात पर बहुत समय से ध्यान दे रहे थे की चार्ली बहुत बार गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रही थी और यह सही नहीं है। दीप्ति ने उसे आउट करके सही किया है।
Deepti Sharma : और क्या कहा कप्तान ने
हरमनप्रीत कौर कहती है कि हमारा कोई ऐसा मकसद नहीं था कि हम किसी खिलाड़ी को ऐसा आउट करें। लेकिन अगर कोई अनुचित लाभ उठाएगा तो हमें ऐसा करना ही होगा। हर कोई यहां पर मैच जीतने के लिए आता है और हमने जो भी किया है सब कुछ नियमों में रहते हुए ही किया है। अब हमें इस बात को छोड़ कर आगे बढ़ना होगा और आगे के मैचों पर ध्यान देना होगा।
इस तरह से किसी को रन आउट करना खेल के अनुचित तरीकों में आता है, लेकिन यह नियमों के तहत ही है। ऐसा ही मामला आपको आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन और जोश बटलर के बीच देखने को मिला था। आईसीसी ने अब इस नियम में बदलाव कर दिया है और अगले महीने से ही यह नियम लागू भी हो जाएगा। अब अगर ऐसे किसी को आउट किया जाता है तो वह अनुचित तरीका नहीं माना जाएगा और आउट दिया जाएगा। हरमनप्रीत कौर कहती है कि हमने इस बारे में अंपायर को भी पहले बताया था लेकिन चार्ली डीन बार-बार ऐसा कर रही थी तो हमें यह करने पर मजबूर होना पड़ा।