Deepak Chahar : भारत ने जिंबाब्वे को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से करारी हार दी है. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन का लक्ष्य भारत को दिया था. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ही इस मैच को जीत लिया था. यह मैच जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.

भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिंबाब्वे के खिलाड़ियों ने धीरे शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े, लेकिन पहला विकेट गिरते ही पूरी टीम धीरे-धीरे आउट हो गई.

जिंबाब्वे के चार बल्लेबाज तो 31 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद कप्तान आर चकाबवा और सिकंदर रजा ने मिलकर 35 रन बनाए. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने सिकंदर राजा को आउट कर दिया. 110 रन के निजी स्कोर पर जिम्बाब्वे के 8 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद खेलने आए इवांस और नगरवा के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई और जिंबाब्वे की टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई.

Deepak Chahar

Deepak Chahar : शिखर धवन और शुभ्मन गिल की तूफानी बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों में शिखर धवन और शुभ्मन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 192 रन की सलामी साझेदारी निभाई और भारत को बिना विकेट के नुकसान पर मैच जीता दिया.

गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है और उन्होंने आते ही 3 विकेट ले लिए. उन्होंने 7 ओवर के दौरान 27 रन देकर तीन विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, ‘लैडिंग थोड़ी मुश्किल थी और लंबे समय बाद का इंटरनेशनल मैच खेलेंगे तो आप थोड़े नर्वस जरूर होंगे. इस मैच से पहले मैंने चार पांच अभ्यास मैच खेले और कुछ ओवरों में शरीर और दिमाग दोनों एक साथ नहीं चल रहे थे, लेकिन मैंने खूब मेहनत की. अब मैं ठीक हूं और मेरा शरीर बिलकुल फिर है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *