CWG 2022 : इस समय कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जा रहे हैं. एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हराकर इतिहास रच दिया है और फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में केवल 4 रन से हराया.इस दौरान दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली.इंग्लैंड को यह मैच हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने CWG 2022 में एक मेडल पक्का कर लिया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 20-20 के इस फॉर्मेट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 31 गेंदों में 44 रन बनाए.
CWG 2022 : इंग्लैंड सिर्फ 4 रन से हारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर के खेल में छह विकेट गंवाने के बाद भी 160 रन ही बनाए. इस मैच में इंग्लैंड को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला गेंदबाज स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से 29 जुलाई को हुआ था. पहले टी-20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बड़े ही शानदार अंदाज में हराया. पाकिस्तान के बाद बारबाडोस की टीम को हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी और अब सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड की टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गई है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, शेफाली वर्मा दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, रेणुका सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
डेनियल व्यॉट, सोफिया डंकले, नताली स्किवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर),सोफी एक्लेस्टन, फ्रेया केंप, इजी वॉन्ग, सारा ग्लेन, एलिसा केप्से, माईया बाउचियर, कैथरीन ब्रन्ट