CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच T20 मैच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में विरोधी टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई. इस पारी का आकर्षण रही स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों पर 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए. कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के पहले क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान और भारत के बीच हुए मैच (CWG 2022) में बारिश ने बाधा डाली. इसलिए मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को भारतीय टीम ने सिर्फ 99 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11.4 और में दो विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. पारी की हीरो स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. अब भारत का आखिरी मुकाबला 3 अगस्त को बारबाडोस से होगा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने शुरुआत बेहद ही आक्रामक तरीके से की थी. 5 ओवर के पावर प्ले के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना विकेट पर 52 रन था. 5 ओवर का खेल खत्म होने पर स्मृति मंधाना 23 गेंद पर 39 रन और शेफाली वर्मा 7 गेंद पर 12 रन बनाकर क्रीज पर थी. पहले 5 ओवर के खेल में भारतीय टीम ने 10 बाउंड्री लगाई, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल हैं. इसके बाद स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने विराट कोहली की रन चेज के मामले में बराबरी कर ली है. मंधाना का यह 15वां इंटरनेशनल अर्धशतक है.

CWG 2022

CWG 2022 : शेफाली के साथ की साझेदारी

पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 5.5 ओवर में 61 रन बनाए (CWG 2022). इसके बाद शेफाली 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद नंबर 3 पर एस मेघना बल्लेबाजी करने आई. लेकिन मेघना भी ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाई और 16 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गई. उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद टीम को सिर्फ जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. स्मृति मंधाना नेतृत्व रन की नाबाद पारी खेली और जेमिमा रोड्रिगेज 2 रन नाबाद रही.

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया (CWG 2022). शुरुआत में अच्छी पारी खेलते हुए उन्होंने 1 विकेट पर 50 रन बना लिए थे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने वह ज्यादा टिक नहीं पाए. बाकी के 9 विकेट गिरने तक केवल 49 रन ही बना पाए. पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 32 रन जोड़े. इसके बाद अलिया रियाज ने 18 रनों का सहयोग दिया. भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर राधा यादव ने भी दो विकेट लिए. इन दोनों के अलावा शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह और मेघना सिंह ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *