Cricketers Wedding : भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड सिनेमा दोनों ही बहुत ज्यादा फेमस है. काफी लोग इन दोनों के दीवाने हैं. आज हम आपको ऐसे 5 क्रिकेटर्स के नाम बता रहे है जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से शादी की है. आगे देखें पूरी जानकारी….

Cricketers Wedding : ये है वो पांच खिलाडी

विराट कोहली :- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से साल 2017 में शादी की थी. इन दोनों ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग दी थी. साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और आज इनकी एक बेटी है जिसका नाम वामिका है. बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन इनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. किंग कोहली के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सिनेमा जगत को कई शानदार फिल्में दी हैं.

हरभजन सिंह :- भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और अनुभवी ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह फेमस एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की है. 24 अक्टूबर 2015 को दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बन चुके हैं. हरभजन को टरबनेटर के नाम से भी बुलाया जाता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी हरभजन हिस्सा थे. हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा जिला गाजियाबाद जैसे बॉलीवुड फिल्में कर चुकी है.

Cricketers Wedding

जहीर खान :- भारतीय टीम के घातक गेंदबाजों में जहीर खान का नाम शामिल किया जाता है. जहीर खान ने साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की थी. दोनों पति-पत्नी स्वभाव से काफी सरल है. इसलिए इन दोनों की जोड़ी और रिश्ता काफ़ी मजबूत है. रिवर्स स्विंग करवाने में जहीर खान को महारथ हासिल है. जहीर खान ने विश्वकप 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म चक दे इंडिया में एक्टिंग की थी.

मंसूर अली खान :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थी. शर्मिला टैगोर ने भारतीय क्रिकेट में टाइगर के नाम से पहचाने जाने वाले मंसूर अली खान से शादी की थी. इन दोनों की पहली मुलाकात राजधानी दिल्ली में हुई थी. 60 के दशक में इन दोनों का प्यार सातवें आसमान पर था. टाइगर उर्फ़ मंसूर अली खान पटौदी ने पहली नजर में शर्मिला टैगोर को दिल दे दिया था.

मोहम्मद अजहरुद्दीन :- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक शानदार खिलाड़ी थे. इन्होंने साल 1996 में फेमस एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी. इन दोनों की मुलाकात एड शूट के दौरान हुई थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट के बाद लगातार तीन शतक लगाए हैं. उस समय मोहम्मद अजहरुद्दीन अपनी क्रिकेट लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *