Cricket World : क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में मैन ऑफ द मैच का खिताब मैच में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी को ही दिया जाता है। लेकिन आपने कभी देखा है क्या किसी खिलाड़ी को बिना कोई रन बनाए या फिर बिना कोई विकेट लिए भी मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। नहीं, तो आज हम ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

आपको तो पता ही होगा आज से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। आज विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस में ‘मैन ऑफ द मैच’ ऐसे खिलाड़ी को मिला था, जिसने उसमें इसमें ना बल्लेबाजी की थी, ना ही विकेट लिया था और ना ही कोई कैच पकड़ा था।

Cricket World

Cricket World : मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी ने न ही बल्लेबाजी की थी और ना ही कोई विकेट लिया

हम साल 2001 में हुए वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच एकदिवसीय मैच की बात कर रहे हैं, जिसमें मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी ने न ही बल्लेबाजी की थी और ना ही कोई विकेट लिया था। आपको बता दें इस मैच को वेस्टइंडीज ने जीता था और इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब कैमरन कफी को दिया गया था। जिन्होंने मैच में बल्लेबाजी भी नहीं की थी और ना ही गेंदबाजी करके कोई विकेट लिया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच अपने इकोनॉमिकल स्पेल के लिए मिला था। उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में दो मेडन ओवर में सिर्फ 20 रन ही दिए थे। इसे शानदार स्पेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *