Cricket Records : दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर रिकॉर्ड्स टूटते रहते हैं और बनते रहते हैं जबकि कई कई रिकॉर्ड्स ऐसे होते हैं जिनके बारे में कोई सोचता भी नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स (Cricket Records) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अभी तक किसी ने तोड़ा नहीं है और शायद ही आपने उनके बारे में कभी सुना होगा।

Cricket Records : ये है कुछ अनोखे रिकार्ड्स

1. भारतीय पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा। दरअसल क्रिकेट में सौरव गांगुली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें वनडे में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बनाया है।

Cricket Records

2. भारत के जाने-माने क्रिकेटर सुनील गावस्कर अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इनके नाम पर भी एक अनचाहा रिकॉर्ड है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पहली बॉल पर ही आउट होने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई खिलाड़ी होगा जो तोड़ना चाहेगा।

3. यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल काफी तूफानी पारियां खेले हुए हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी बना रखा है। यह रिकॉर्ड उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में बनाया था जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

4. दोस्तो टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा तो दो तीन खिलाड़ियों ने कर दिया है जिनमें से जिम लेकर भी एक हैं। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर के नाम एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा। जिम लेकर ने एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना रखा है पहली पारी में उन्होंने 9 विकेट लिए थे तो दूसरी पारी में 10 विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में इससे बड़ा रिकॉर्ड कोई भी नहीं है।

5. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के नाम है उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग में मात्र 31 गेंदों में अपना शतक लगा दिया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई खिलाड़ी सोचता भी नहीं होगा क्योंकि ऐसा हर किसी के बस की बात नही है।

हालांकि 1996 में शाहिद अफरीदी ने भी 37 गेंदों में 11 छक्के और 4 चौके की मदद से उस समय का सबसे तेज शतक बनाया था। इस मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेट का उपयोग किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *