CRICKET NEWS : इन दिनों आईपीएल चल रहा है और कई बड़े खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इसके चर्चे सोशल मीडिया पर काफी देखे जा सकते हैं। कुछ फैंस नाराज हैं तो कुछ समझदारी दिखाते हुए इसे बस विराट का खराब समय समझ रहे हैं। ऐसे में अब नए कयास कुछ ऐसे लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली को जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसा उन्हें ब्रेक देने के लिए या उनके खराब प्रदर्शन के लिए किया जा सकता है। हालांकि हम आपको बता देंकिइस खबर की कोई पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
एक मीडिया वेबसाइट की खबर की माने तो आने वाले भारतीय सीरीज की स्क्वाड में विराट कोहली शायद नजर नही आयेंगे।
CRICKET NEWS : आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:
बेस्ट बैट्समैन कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम की आने वाली सीरीज में नहीं रखने की संभावनाएं हैं। स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स की माने तो विराट की मौजूदा फॉर्म के चलते सेलेक्टर्स चिंता में हैं। बीसीसीआई इस पर चर्चा करने वाली है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के बयान के मुताबिक,”विराट कोहली ने काफी लंबे समय तक इंडियन क्रिकेट में चार चांद लगाए हैं, लेकिन उनका हालिया फॉर्म चिंता में डालने वाला है।
इंडियन क्रिकेट टीम में विराट की भूमिका काफी अहम है, जिसका उन्होंने समय समय पर उदाहरण पेश किया है। विराट कोहली टीम में महत्वपूर्ण अंक पर बैटिंग करते हैं। उनके जल्दी आउट होने से टीम पर दबाव आ जाता हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों ने इस पोजीशन पर अच्छा काम किया है।