Cricket News : 23 जून से तमिलनाडु प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ, जिसका पहला मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा। जहां नेललाई रॉयल किंग ने चेपाक सुपर गिलिज को सुपर ओवर में हरा दिया पहले खेलते हुए रॉयल किंग ने 4 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया। उसके जवाब में सुपर गिलिज ने 7 विकेट पर 184 रन बनाए। सुपर ओवर की बदौलत रॉयल किंग की शानदार जीत हुई रोहित शर्मा ने जिसे मुंबई इंडियंस की तरफ से एक भी मैच खेलने नहीं दिया उसी खिलाड़ी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर दिल जीत लिया।
यह है वो खिलाड़ी:- पहले खेलते हुए रॉयल के ही की बैटिंग की शुरुआत अच्छी नहीं थी और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 27 रन हो गया। इसके बाद सूर्य प्रकाश और संजय यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। सूर्य प्रकाश ने 62 रन बनाए और आउट हो गए तो दूसरी तरफ संजय यादव की बल्लेबाजी काफी धमाकेदार रही। 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंदों में उन्होंने 87 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी से रॉयल किंग्स के 4 विकेट पर 184 रन बने।
Cricket News : सुपर गिलिज ने 35 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया
इसके जवाब में विपक्षी टीम सुपर गिलिज ने 35 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए जगदीशन ने 25 रन, सोनू यादव ने 34 रन और कौशिक गांधी ने अपना शतक पूरा करते हुए 62 रन बनाए। हरीश कुमार ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाकर टीम को 7 विकेट पर 184 रन तक पहुंचा दिया और मैच को टाई कराया। इसके बाद सुपर ओवर की बदौलत रॉयल किंग्स ने मुकाबला जीता।
पंत और अय्यर की गैरमौजूदगी में चमके ये खिलाड़ी:- इस मैच में सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए संजय यादव ने शानदार बैटिंग की। पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से ज्यादा लिस्ट केंद्र पर उन्होंने 87 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 था। अगर हम आईपीएल की बात करें तो इस खिलाड़ी का चयन मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ था। लेकिन रोहित शर्मा ने ने एक भी मैच नहीं खेलने दिया और मुंबई इंडियंस मैच अंक तालिका में सबसे नीचे रही। अगर उन्हें मौका मिलता है तो इस पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस का स्थान कुछ और होता।