Cricket News : इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट में लगातार तीसरे मैच में शतक लगा कर चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर शानदार फॉर्म हासिल कर लिया है। उन्होंने ये 3 शतक 15 दिन के अंदर लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक भी लगाया था। वे ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण पुजारा को पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया। इसके बाद पुजारा ने इंग्लैंड का रुख किया और काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया।
Cricket News : पुजारा ने लगाया नाबाद शतक
चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक के सहारे ससेक्स ने डरहम के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक ससेक्स ने पहली पारी में 99 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं। अभी 17 ओवर का खेल बाकी है।
डरहम ने पहली पारी में 223 रन बनाए हैं, जिससे उसे 127 रन की बढ़त मिल चुकी है। चेतेश्वर पुजारा 186 गेंद पर 121 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमे 15 चौके शामिल हैं। टॉम क्लार्क 50 और टॉम हेंस 54 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं।
34 साल के चेतेश्वर पुजारा का यह फर्स्ट क्लास करियर का 53वां शतक है। इससे पहले उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 6 व नाबाद 201, जबकि वार्विकशायर के खिलाफ 109 व 12 रन बनाए थे। वे इस मुकाबले से पहले फर्स्ट क्लास के 228 मैच में 51 की औसत से 17276 रन बना चुके हैं, जिसमें 52 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। लगाया था. यानी उन्होंने 123वीं बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 352 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में भी चेतेश्वर पुजारा ने ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन किया है. वे 95 मैच में 44 की औसत से 6713 रन बना चुके हैं. 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाया है। इसी के साथ एक बार फिर टेस्ट टीम में पुजारा की वापसी हो सकती है।