Cricket News : लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के दिल पर राज करने वाले दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं और हो भी क्यों ना आखिर खबर ही ऐसी है। इस बार युवराज सिंह अपने खेल के लिए नहीं बल्कि निजी जिंदगी से जुड़ी एक खबर को ले चर्चा में हैं। दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की जिंदगी में एक नई इनिंग्स की शुरुआत हुई है। अब वे पिता बन चुके हैं। गत 25 जनवरी को युवराज की पत्नी हेजल कीच को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। दंपति ने यह खुशखबरी ऑफिसियल नोट के जरिए दी और अपने फैंस से इस बात को गोपनीय रखने की अपील की।
Cricket News : ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी
युवराज सिंह और उनकी पत्नी ने एक ट्वीट के माध्यम से अपने प्रशंसकों तक यह जानकारी पहुंचाई। साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लिखा, ‘हमारे सभी प्रशंसकों परिवार और दोस्तों को हमें ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को धन्यवाद करते हैं।’
इस पोस्ट के वायरल होते ही फैंस से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के लोग युवराज और हेजल को बधाइयां दे रहे हैं।
शुभकामनाएं देते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने लिखा ‘बहुत बधाई हो भाई मुझे यकीन है कि आप एक अद्भुत पिता होंगे, छोटे को ढेर सारा प्यार और भाभी जी को प्रणाम’। वहीं, मोहम्मद कैफ ने लिखा है, ‘भाग्यशाली माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं बहुत-बहुत मुबारक भाई’।
वही बॉलीवुड हस्तियों ने भी इन्हे ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘बधाई हो युवी और हेजल। आप लोगों के लिए बहुत खुशी। एक्ट्रेसनेहा धूपिया ने लिखा, ‘बधाई हो मम्मी और डैडी’। नेहा धूपिया के पति और युवराज सिंह के ख़ास दोस्त अंगद बेदी ने लिखा, ‘बधाई हो सिंह जी’ तो बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना से लेकर बिपाशा बसु और कई हस्तियों ने इन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार इन्हें बधाइयां व शुभकामनाएं मिल रही हैं।