Cricket News : जब आप किसी एक टीम की तरफ से खेलते हैं तो आपको पूरी जान लगा कर खेलना पड़ता है। खेलते समय आपको यह ध्यान नहीं रखना होता कि आप अपने लिए अच्छा कर रहे हैं या नहीं बल्कि आपका ध्यान इस तरफ होना चाहिए कि आप टीम के लिए अच्छा खेलें। जो भी खिलाड़ी अपने से ज्यादा टीम के लिए खेलता है वही सही मायने में असली खिलाड़ी होता है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपनी परवाह किए बिना टीम के लिए बलिदान दे दिया।
Cricket News : खिलाड़ी जिन्होंने टीम के लिए दिया बलिदान
1. रॉबिन उथप्पा ने रोहित शर्मा के लिए किया बलिदान:- वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 264 रनो की ऐतिहासिक पारी आज भला किसे याद नहीं है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी इस बड़ी पारी में रोबिन उथप्पा का बहुत बड़ा हाथ है। उस समय भारत के लिए चौथे विकेट पर खेलते हुए रोबिन उथप्पा ने रोहित शर्मा को स्ट्राइक दी थी और अपनी बल्लेबाजी पर बहुत कम ध्यान दिया। इसी कारण से रोहित शर्मा इतना लंबा स्कोर बनाने में कामयाब हुए।
2. गौतम गंभीर vs विराट कोहली:- साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 316 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था। इस मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए गौतम गंभीर को बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने अपना अवार्ड 21 साल के विराट कोहली को दे दिया, जबकि गौतम गंभीर ने उस मैच में 150 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
3. जवागल श्रीनाथ vs अनिल कुंबले:- सन 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे एक मैच की दूसरी पारी में अनिल कुंबले 9 विकेट चटका चुके थे, यह देखते हुए जवागल श्रीनाथ अपने ओवर में इस तरह से गेंदबाजी करवाई कि उन्हें विकेट ना मिले और अनिल कुंबले अपने 10 विकेट पूरे कर लें। बाद में ऐसा ही हुआ अनिल कुंबले ने पूरे 10 विकेट अपने नाम की।
4. रिचर्ड हेडली vs वॉन ब्राउन:- 1985 में खेले गए एक मैच में रिचर्ड हेडली 9 विकेट अपने नाम कर चुके थे और वह दसवां विकेट भी ले सकते थे। लेकिन उन्होंने अपने एक साथी खिलाड़ी वॉन ब्राउन की गेंद पर कैच पकड़ लिया था। इस कैच को बाद में एक पत्रकार ने ‘कैच ऑफ सेंचुरी’ भी कहा था।
5. मार्क टेलर vs डॉन ब्रेडमेन:- साल 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने 334 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। अगर वह चाहते तो डॉन ब्रैडमैन के 334 रनों की रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।