Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में 2011 वर्ल्ड कप का जीत का श्रेय धोनी को देने पर भड़क गए उन्होंने कहा कि क्या बाकी के खिलाड़ी लस्सी पीने गए थे।
आई पी एल 2022 में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने मैच से पहले आईपीएल के प्री शो में बातचीत के दौरान कहा कि जब कोई टीम मैच जीती है तो उस टीम के आठ से 10 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं अकेले एक खिलाड़ी के दम पर कभी कोई टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतती ।
Cricket : किसी एक खिलाडी को श्रेय देना है गलत
हरभजन ने कहा अगर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप अपने नाम करती है तो सब बोलते हैं आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता है लेकिन जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीता है तो सब कहते धोनी ने जीता है तो बाकी क्या लस्सी पीने गए थे।
इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप धोनी को श्रेय देने पर गौतम गंभीर ने भी नाराजगी जताई थी इस दौरान उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप जीत का श्रेय किसे एक खिलाड़ी को देना गलत है कोई भी टीम तब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सफल होती है जब टीम के साथ से आठ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें।
हालांकि बाद में हरभजन ने कहा उन्हें धोनी से हेट नहीं है लेकिन किसी एक खिलाड़ी को वर्ल्ड कप जीत का श्रय देना गलत है।