County Championship : पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। यहां वह ससेक्स की टीम का हिस्सा हैं इस दौरान रिजवान को बॉलिंग का मौका मिला तो उन्होंने अपनी मीडियम पेस बॉलिंग का जलवा दिखाया। इससे उनकी नेशनल टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चिंतित नजर आए और उन्होंने सीधे-सीधे रिजवान से पूछ लिया क्या हम अब रिटायरमेंट ले लें?

County Championship

County Championship : ससेक्स ने 315 रन की बढ़त हासिल की

मालूम हो कि मोहम्मद रिजवान और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम ससेक्स के लिए खेल रहे हैं। दोनो खिलाड़ी डरहम के खिलाफ मैच खेल रहे थे और दोनों ने ससेक्स की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। रिजवान ने जहां 79 रन की पारी खेली, वहीं पुजारा ने 203 रन बनाए। इसकी बदौलत पहली पारी में ससेक्स ने 315 रन की बढ़त हासिल की।

इसके बाद जब यह मैच ड्रॉ की ओर जाने लगा तो ससेक्स के कप्तान टॉस हेन्स ने रिजवान को बॉलिंग में आजमा लिया और उन्होंने यहां अपनी मीडियम पेस बॉलिंग का कमाल दिखाया। ससेक्स क्रिकेट ने रिजवान की बॉलिंग का एक वीडियो अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया- वह सब करता है। मोहम्मद रिजवान का काउंटी चैंपियनशिप में पहला ओवर।

इस बीच एक स्पोर्ट्स संस्था ने शाहीन अफरीदी को यह वीडियो टैग करके मजे ले लिए। इसमें लिखा था शाहीन अफरीदी अब आपके सामने कुछ सीरियस कॉम्पिटेशन है। रिजवान गेंद को अंदर और बाहर ला रहे है। वाव।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *