Border Gavaskar Trophy : Border Gavaskar Trophy के दिल्ली में हो रहे दुसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसमे ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे Usman Khawaja जिन्होंने 125 गेंदे खेल कर 81 रन बनाए।
Also Read : 31मार्च से IPL शुरू, जानिए Schedule!
Border Gavaskar Trophy से Warner हुए Concussion से बाहर
David Warner मुहम्मद शमी की गेंद पर सिर्फ 12 रनों पर आउट हो गए जिसमे उन्हें मुहम्मद सिराज की गेंदों पर काफी चोटें लगीं जिस कारण वह इस टेस्ट से Concussion की वजह से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह अब इस टेस्ट में Matt Renshaw लेंगे। Marnus Labuschagne और Steven Smith को रविचंद्रन आश्विन ने एक ही ओवर में सस्ते में चलता किया। उसी तरफ Peter Handscomb ने नाबाद 72 रनों की शानदार पारी खेली जिस कारण ऑस्ट्रेलिया का टोटल 263 रनों तक पहुँचा।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए जिसमे Warner के साथ साथ Travis Head, Todd Murphy और Nathan Lyon की विकेटें शामिल हैं। वहीं रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा ने कुल 3 – 3 विकेट झटके। आखरी सेशन में जब भारत बल्लेबाज़ी करने आई तो कुल 21 रनों पर बिना कोई विकेट खोए दिन की घोषणा (stumps) हुई।
Border Gavaskar Trophy मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
हालाकि भारत को उस 21 रनों पर भी मुश्किल का सामना करना पड़ा था क्यूंकि यह दिल्ली की पिच Turn और Low Bounce के लिए जानी जाती है और ये रंग पहले दिन के आखरी सेशन में दिखने लगा था। इस कारण भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों का पीछा करना आसान नहीं होगा। भारत की तरफ से ये ज़रुरत हे की कोई बल्लेबाज़ इस पिच पर set होकर एक बड़ी पारी खेले पर इस मैच में अभी तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखाई देता है।
Also Read : क्रिकेट के ये Top 10 Records तोड़ने में अच्छे-अच्छों कि धुआँ निकल जाएगी