Border Gavaskar Trophy : अहमदाबाद में हो रहे Border Gavaskar Trophy के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों का बेहतरीन जवाब दिया है।

Also Read :क्या IPL की तरह WPL भी उतना ही सफ़ल होगा ? जानिए..

Border Gavaskar Trophy के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया थी मज़बूत

Border Gavaskar Trophy

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के पिच पर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, इस पारी में सबसे ज़्यादा Usman Khawaja ने 180 रनों की पारी खेली और Cameron Green ने भी शतक जड़ कर 114 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 480 रनों पर दूसरे दिन ऑल आउट हुई जिसमें भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके। जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने बेहतरीन शुरूआत की और मिल कर 74 रनों की साझेदारी कि जब रोहित शर्मा 35 के स्कोर पर Kuhnemann का शिकार बने, उसके बाद शुबमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई तब पुजारा 42 के स्कोर Murphy की गेंद पर LBW हो गए।

शुबमन गिल ने जड़ा Border Gavaskar Trophy में पहला शतक

Border Gavaskar Trophy

फिर आए पूर्व कप्तान विराट कोहली जिनकी ये सीरीज बल्लेबाज़ के तौर पर साधारण सी रही है मगर उनके साथ भी शुबमन गिल की 58 रनों की साझेदारी हुई तब शुबमन गिल अपने 128 पर Nathan Lyon की गेंद पर LBW हो गए। शुबमन गिल का इस सीरीज में ये पहला और टेस्ट करियर का दूसरा शतक था। तीसरे दिन के खत्म होने तक विराट कोहली ने भी इस श्रंखला का अपना पहला अर्ध शतक जड़ दिया और वह अब तक 59 के स्कोर पर नाबाद हैं।

भारत का स्कोर 289 पर 3 है और ऐसा लगता है की भारत इस पारी में ऑस्ट्रेलिया से बढ़त बना लेगी। अहमदाबाद की ये पिच पिछले इंदौर पिच से पूरी विपरीत है और बल्लेबाज़ी में काफ़ी मदद दे रही है। हम ने अब तक Border Gavaskar Trophy के चौथे टेस्ट में तीन दिनों तक बल्लेबाज़ों के अनुकूल पिच देखा है और अब यह उम्मीद है की अगले दो दिन गेंदबाजों को लाभ होगा। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हो सकता है की ये चौथा और आखरी टेस्ट ड्रॉ की ओर चला जाए जो की भारत WTC Final को ध्यान में रखते हुए ऐसा होना नहीं चाहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *