Border Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे ही दिन में अब तक 30 विकटें गिर चुकी हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया एक बार और भारत दो बार ऑल आउट हो चुकी है।

Also Read : WTC Scenarios : जानिए कौन कौन सी टीम खेल सकती है Final

Border Gavaskar Trophy के तीसरे टेस्ट में भारत लडखड़ाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में हो रहे ये तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था जिसमें भारत के बल्लेबाज़ इस इंदौर पिच पर घुटने टेकते दिखे। इस पारी में सबसे ज़्यादा रन किसी बल्लेबाज़ से 22 रहा जो कि विराट कोहली ने बनाया था। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर Matt Kuhnemann ने 5 विकेट झटके और भारत का स्कोर पहली पारी में मात्र 109 रहा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत की और एक बार फ़िर से Usman Khawaja ने 60 रन की अच्छी पारी खेली उस पिच पर जिसके बारे में पहले दिन काफ़ी चर्चा थी की यह पिच इस सीरीज की सबसे खराब पिच है, Marnus Labuschagne ने 31 रन बनाए और Steve Smith के 26 थे। Cameron Green और Peter Handscomb ने 40 रनों की साझेदारी कि और स्कोर 186 तक ले गए मगर Handscomb के 19 पर आउट होते ही, Green भी 21 पर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया देखते ही देखते 197 पर सिमट गई।

इस पारी में रविंद्र जडेजा ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 3 विकेट झटके। भारत अपनी दूसरी पारी खेलने आती है तब 88 रनों से पीछे थी। इस पारी में भी भारत कुछ ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई क्योंकि हर दस से बीस रनों के अंतराल पे भारत विकेट खो रही थी, इस पारी में सबसे ज़्यादा रन चेतेश्वर पुजारा के 59 रन थे। भारत इस पारी में दूसरे दिन के खत्म होने तक 163 पर सिमट गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया के Nathan Lyon ने 8 विकेट अपने नाम किए।

Border Gavaskar Trophy में वापसी करेगी ऑस्ट्रेलिया

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन अपने आखरी पारी में बस 75 रनों का लक्ष्य मिला है और उनके लिए इस Border Gavaskar Trophy में एक मैच जीत कर इस सीरीज को 2-1 पर ला खड़ा करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। भारत को तीसरे दिन इस टेस्ट मैच में एक चमतकार ही बचा सकता है। भारत को उनके गेंदबाजों से ऐसा स्पेल चाहिए जो कम से कम ऑस्ट्रेलिया के 20 रनों पर 5 विकेट गिरा जाएं, तभी भारत के कोई जीतने की आशंका लगती है। हालाकि ऐसा होता दिखता नहीं है और लगता है की ऑस्ट्रेलिया इस Border Gavaskar Trophy में आखिरकार वापसी कर ही लेगी।

Also Read :Border Gavaskar Trophy में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार पर दिग्गज खिलाड़ियों का बड़ा बयान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *