Border Gavaskar Trophy : जो मैच दो दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर जा रहा था , उस मैच को भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही पलट दिया। भारत इस श्रंखला में दिल्ली में हो रहे दुसरे टेस्ट को जीतते ही 2 – 0 से आगे हो गई है और एक बार फिर से ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बना दिए थे फिर उस दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 21 था। अगले दिन जब भारत बल्लेबाज़ी करने आई तब Nathan Lyon की गेंदबाज़ी के सामने भारत के बल्लेबाज़ फसते दिखे लेकिन अक्षर पटेल की शानदार पारी के बदौलत भारत का स्कोर 262 तक पहुँचा। ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की lead मिली और दुसरे दिन के ख़त्म होने तक उनका स्कोर 61 पर 1 था।

Also Read : Ben Stokes ने रचा इतिहास, तोड़ डाला McCullum का सबसे बड़ा Record

रविंद्र जडेजा ने Border Gavaskar Trophy में फिर लिए 7 विकेट

Border Gavaskar Trophy

तीसरा दिन के खेल में और भी रोमांच की उम्मीद थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने अपने पहले 61 रन में जैसा आक्रामक खेल दिखाया था वैसा अगले दिन करने में नाकाम रहे। उनके बल्लेबाज़ों ने काफी खराब बल्लेबाज़ी की और हर गेंद पर Sweep Shot खेलने में LBW और बोल्ड हुए और 113 रनों पर उनकी पूरी पारी सिमट गई। रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सबसे ज़्यादा 7 विकेट झटके और रविचंद्रन आश्विन ने 3 विकेट। भारत को आखरी पारी में 114 रनों का लक्ष्य मिला जिसको भारत ने सिर्फ 4 विकेट खो कर आसानी से बना लिया।

Border Gavaskar Trophy में फिर हुए Hayden और Border निराश

ऑस्ट्रेलिया की लगातार दो टेस्ट में खराब बल्लेबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ Mathew Hayden और Allan Border भड़क उठे , और Matthew Hayden ने Commentary करते हुए कहा की उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने अभी यहाँ क्या देखा है। आगे उन्होंने कहा की ऐसी बल्लेबाज़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक आपदा से कम नहीं , वे अपने आक्रामक खेल के मामले में हद से आगे निकल गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Allan Border ने कहा की ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन जिस तरह की बल्लेबाज़ी है इससे वह निराश और हैरान हैं।

Border Gavaskar Trophy भारत के पास होगी क्यूंकि

भारत इस श्रंखला में 2 – 0 से आगे है और अगर ऑस्ट्रेलिया अगला दोनों मुकाबला जीत भी लेती है (जो कि होना नामुमकिन सा है) तो भी ये Border Gavaskar Trophy भारत के पास होगी क्यूंकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पिछली सीरीज भारत ने जीती थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक अच्छे टक्कर की उम्मीद थी पर अब तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने निराश किया है। अगला मैच इंदौर में खेला जाएगा जिसको अगर भारत जीत लेती है तो World Test Championship के Final में भारत प्रवेश कर जाएगी।

Also Read : IPL 2023 से पहले CSK पर Gautam Gambhir का बड़ा बयान बाज़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *