रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक है। उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला है और मैच जीता है। लेकिन कुछ समय से वह खराब फॉर्म में चल रहे हैं और फिर कुछ समय के लिए वह चोटिल हो गए थे। इसलिए इस बार होने वाले T20 वर्ल्ड कप में उनके लिए एक खिलाड़ी खतरा साबित हो सकता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है खतरा:- हाल ही में खेली गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी गई थी। लेकिन इस समय वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। T20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए हर T20 मैच में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और वह आयरलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के साथ हैं। इसलिए यह खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के लिए T20 वर्ल्ड कप में बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
रविंद्र जडेजा के लिए IPL 2022 रहा खराब
इस बार आईपीएल 2022 रविंद्र जडेजा के लिए काफी खराब रहा है। इस बार होने चेन्नई की टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन जडेजा कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर ही नाकामयाब साबित हुए हैं। जडेजा इस आईपीएल के 10 मैचों में 20 कई औसत से सिर्फ 116 रन ही बना पाए। उन्होंने 7.51 की इकोनॉमी से 5 विकेट चटकाए हैं। रविन्द्र जडेजा ने 8 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है। जिस में से टीम सिर्फ दो मैच ही जीत पाई।
यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप का बड़ा दावेदार:- आपको बता दें, स्टार ऑल राउंडर अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं। वे टी20 वर्ल्डकप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत बना रहे है। अब ऐसी परिस्थिति में रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में जगह दी जाएगी, इस बात का फैसला तो आने वाले मैचों में उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अक्षर पटेल ने अब तक भारतीय टीम के लिए 20 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमे उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किये है और 101 रन भी बनाये हैं।