Bhuvneshwar Kumar : दोस्तों भुवनेश्वर कुमार एशिया कप से ही अपनी लय खो बैठे हैं। आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार अपना कमाल दिखा नहीं पा रहे हैं और काफी महंगे साबित हो रहे हैं। एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भी भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने अपना काम करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 209 रन का टारगेट दे दिया लेकिन भारत की गेंदबाजी ने कुछ कमाल नहीं किया। भारत के सभी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल और यूज़वेंद्र चहल महंगे साबित हुए हैं।
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने फिर से 19 वा ओवर महंगा डाला जिस वजह से भारतीय टीम मैच में फस गई। भुवनेश्वर के इस प्रदर्शन की वजह से आलोचकों ने उन पर निशाना साध दिया जिनका मुंह भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर ने बंद करवा दिया आइए जानते हैं तो नूपुर नागर ने क्या कहा।
Bhuvneshwar Kumar : पत्नी नूपुर नागर ने किया सपोर्ट
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की आलोचना करने वालों को नूपुर नागर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से जवाब दे दिया है। नूपुर लिखती है कि “आजकल लोग कितने बेकार हो गए हैं उनके पास कोई काम नहीं है, लोग इतने फ्री है कि उनके पास नफरत फैलाने के लिए बहुत टाइम है। मेरी उन सब को एक ही सलाह है कि आपकी बातो से किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ना ही आपके होने से कोई फर्क पड़ा है ना ही आपके जाने से पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना समय अपने पर खर्च करें।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने फिर से काफी रन लुटाए है। उनके द्वारा डाले गए 4 ओवरों में उन्होंने 52 रन खर्च किए हैं तथा कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया। इसलिए कहा जा सकता है कि भुवनेश्वर कुमार फिर से अपनी लय खो बैठे हैं और फ्लॉप होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की है और वह काफी अनुभवी गेंदबाज भी हैं। वह गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके द्वारा 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लिए गए हैं जबकि 121 वनडे मैचों में 141 विकेट और 78 टी20 मैचों में भी उन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अपनी गेंदबाजी से सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत में ही आउट करने की क्षमता रखते हैं।