Bhuvneshwar Kumar : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार 17 अप्रैल को आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए।

Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar : चौथे भारतीय गेंदबाज़

ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं उनसे पहले अमित मिश्रा,पीयूष चावला और हरभजन सिंह ने यह कारनामा किया है भुनेश्वर कुमार के अलावा राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस उपलब्धि को हासिल करने के काफी करीब हैं राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर ने अब तक 167 मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं।

साल 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था तब उसमें भुवनेश्वर कुमार की भूमिका अहम रही थी भुवनेश्वर ने उस सीजन कुल 23 विकेट चटकाए थे इसके बाद 2017 आईपीएल में 26 विकेट लिए थे पिछले कुछ सालों में चोटों के चलते हैं और आईपीएल में इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है।

भुवनेश्वर कुमार ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की भुवनेश्वर पावरप्ले ओवर में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं इस मामले में उन्होंने जहीर खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया भुवनेश्वर कुमार ने शिखर धवन को आउट कर आईपीएल पावरप्ले में अपना 53वा विकेट लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *