Bhuvneshwar Kumar : एशिया कप की शुरुआत आज से हो रही है जिसका लोग में काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा. इसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं. गेंदबाजों के लिस्ट में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी एशिया कप में खेलने का मौका दिया गया है. इसके अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भी टीम में शामिल किया गया है जो कि तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है. इस बार एशिया कप में 3 फास्ट बॉलर्स को ही शामिल किया गया है.
भुनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह शानदार गेंदबाजी करते हैं कि अपने 4 ओवर के स्पेल में विरोधी टीम को धूल चटा देते हैं. आज हम आपको उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे. यह बात उनके चाहने वाले अभी तक भी नहीं जानते होंगे. हम बात कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नूपुर की.
Bhuvneshwar Kumar : काफी फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और उनकी पत्नी नूपुर की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही है. भुवनेश्वर कुमार ने एकदम फिल्मी स्टाइल में अपनी पत्नी को प्रपोज किया था. यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्यार के मामले में थोड़ा स्लो रह गए. इसलिए उन्हें अपनी होने वाली पत्नी को तीन बार प्रपोज करना पड़ा. इन दोनों के लव स्टोरी कुछ फिल्मी कहानियों की तरह है. यह दोनों बचपन से ही एक दूसरे के दोस्त हैं और उन्होंने साल 2017 में दोस्ती के रिश्ते को शादी के बंधन में बांध लिया.
शादी के लगभग 4 साल बाद साल 2021 में भुवनेश्वर और नूपुर माता पिता बन गए. सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी पत्नी नूपुर नागर को तीन बार शादी के लिए प्रपोज किया था. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक यूट्यूब चैनल के शो में बताया कि नूपुर उनकी ही कॉलोनी में रहती थी. लेकिन इन दोनों की लव लाइफ के बारे में इनके घरवाले बिलकुल अनजान थे.
इस कारण उन्हें इस बात का डर भी था कि यह बात इनके घर वालों तक नही पहुचनी चाहिए. वे दोनों एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलते थे. एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद दोनों ने अपने घर वालों को इस रिश्ते के लिए मना लिया और फिर सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए और आज हंसी खुशी अपना जीवन जी रहे है.