Ben Stokes : न्यज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच में Ben Stokes ने Brendon McCullum का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने का Record तोड़ दिया है और अब वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
Also Read : IPL 2023 से पहले CSK पर Gautam Gambhir का बड़ा बयान बाज़ी
Ben Stokes ने जड़े टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा 107 छक्के
इंग्लैंड के दूसरी पारी में 49th ओवर खेलते हुए Ben Stokes ने न्यूज़ीलैंड के Scott Kuggeleijn के तीसरी गेंद पर Fine Leg की दिशा में छक्का जड़ दिया जिससे उन्होंने इंग्लैंड टीम के मौजूदा कोच और पूर्व न्यूज़ीलैंड कप्तान Brendon McCullum का सबसे ज़्यादा टेस्ट में छक्कों का Record तोड़ दिया। Ben Stokes ने 33 गेंदों में 31 रनों की एक मज़ेदार पारी खेली जिसके बाद वह Michael Bracewell की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
Brendon McCullum ने अपने 101 टेस्ट मैचों के Career में 107 छक्के जड़े हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 38.64 की औसत से 12 शतक और 31अर्ध शतक के साथ 6453 रन बनाए हैं। उनका सवार्धिक स्कोर टेस्ट मैच में 302 रन है। वहीँ अब तक इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान Ben Stokes सिर्फ 90 टेस्ट मैचों में 109 छक्के लगा चुके हैं, जससे उन्होंने McCullum के Record को तोड़ दिया है। Ben Stokes के टेस्ट करियर में अब तक 36 के औसत के साथ 5652 रन हैं, जिसमे उनके 12 शतक और 28 अर्ध शतक हैं और उनका सर्वधिक स्कोर इस फॉर्मेट में 258 रन है।
कप्तान Ben Stokes बनाएंगे इस मैच को यादगार
इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट खो कर अपनी पारी को 325 रनों पर declare किया था, जवाब में न्यूज़ीलैंड 306 पर all out हो गई, उसके बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 374 रनों पर all आउट हुई। इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 394 रनों का लक्ष्य दिया है जिसमे तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड सिर्फ 63 रनों पर 5 विकेट खो चुकी है। अब चौथे दिन Ben Stokes की इंग्लैंड टीम एक आसान जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है जिसके साथ वह इस मैच को यादगार बनाएंगे।
Also Read : क्रिकेट के ये Top 10 Records तोड़ने में अच्छे-अच्छों कि धुआँ निकल जाएगी