फिलहाल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं और इंग्लैंड ने 1-0 को बढ़त बना ली है। यह मैच जीतने के बाद बेन स्टोक ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी अपनी स्थिति में सुधार कर लिया है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सुधार के बाद बेनस्टॉक ने अपनी टीम के विकेटकीपर बेन फोक्स को दुनिया का सबसे अच्छा विकेटकीपर बताया है।
बेन स्टोक्स ने इसे बताया सबसे बेहतर विकेटकीपर
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में जो रूट और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी के कारण ही इंग्लैंड की टीम जीत पाई है। बेन स्टोक्स ने बातचीत के दौरान बेन फोक्स को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बताया है। बेन स्टोक्स ने कहा कि बेन फोक्स ने राजस्थान के हिसाब से दुनिया के सभी विकेटकीपर को पीछे छोड़ दिया है। वह विकेटकीपिंग करते हुए गेंदबाजों से अच्छा तालमेल रखते हैं। जिससे गेंदबाजों को आत्मविश्वास मिलता है।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के चयन के समय विकेटकीपर बेन फोक्स की जगह जॉनी बेयस्तो को दी जाने वाली थी।
केन विलियमसन को हुआ कोविड:- न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान टॉम लैथम है। केन विलियमसन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण जीत के बाहर है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से पहली पारी में 553 रन बनाए जा चुके हैं और 2 दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम 443 रन पर है।