BCCI vs ICC : इंडियन प्रीमियर लीग का तो हर कोई दीवाना है. आईपीएल का जादू तो लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग है. जिसमें दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होते हैं. वैसे तो दुनिया में और भी कई T20 लीग खेली जाती है लेकिन आईपीएल जितना मशहूर कोई भी नहीं है. इस बार आईपीएल के मीडिया राइट्स ने कुछ ऐसा ही साबित कर दिया है कि आईपीएल से महंगी और बड़ी कोई लीग नहीं बची है.

क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग बन चुकी है. जैसे-जैसे आईपीएल का रूप बढ़ रहा है, वैसे ही बीसीसीआई इसकी योजनाओं पर काम करने में लगी हुई है.

BCCI vs ICC

BCCI vs ICC : FTP मे IPL को मिला इतना समय

FTP का मतलब है फ्यूचर टूर प्रोग्राम. खबर के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग को फ्यूचर टूर प्रोग्राम मे ढाई महीने की विस्तारित विंडो मिली है. आप सभी के मन मे सवाल होगा कि इससे क्या होगा? तो हम आपको बता देते है कि इस दिए गए समय मे ICC कम से कम इंटरनेशनल खेल कराने की कोशिश करेगी. इसके लिए BCCI काफ़ी लम्बे समय से प्रयास कर रही थी (BCCI vs ICC).

इंडियन प्रीमियर लीग की तरह और भी कई सारी टी20 लीग दुनिया मे खेली जाती है. इनमे बिग बैश जैसी कई T20 लीग शामिल है. लेकिन इन सभी टी20 लीगों को FTP मे काफ़ी कम समय की विंडो मिलती है. इसलिए बाकी T20 लीगों को आईपीएल में जलन होगी.

BCCI vs ICC : IPL हुआ और बड़ा

आईपीएल का नाम तो पहले से ही काफी मशहूर था. लेकिन अब FTP में ज्यादा लंबा समय मिलने के कारण हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी गुजरात टाइटंस ने जीती थी. आईपीएल के दर्शकों में कुछ कमी जरूर आई थी. लेकिन अब व्यूवरशिप मे बढ़ोतरी देखने को जरूर मिलेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. अब तक इसके 15 सीजन हो चुके हैं. आईपीएल को देखकर ही बाकी T20 लीग की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब आईपीएल दुनिया भर में सबसे ज्यादा मशहूर है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *