BCCI : दोस्तों ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्वकप के खत्म होने के बाद सीनियर चयन समिति में बदलाव हो सकते हैं इसके संकेत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिए हैं और भी कुछ गुप्त सूत्रों से हमें पता चला है। आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है।

देखा जा रहा है कि सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और उनकी टीम के प्रदर्शन में अब वह निरंतरता नहीं रही है जिसके लिए वह जाने जाते थे इसलिए अब t20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर उनका भविष्य निर्भर करेगा अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह भी सेफ रह सकते हैं।

एक अधिकारी ने गुप्त रहकर यह बात बताई है कि वैसे तो चेतन शर्मा के काम से ज्यादातर लोग खुश हैं लेकिन जब तक बीसीसीआई (BCCI) नई क्रिकेट सलाहकार समिति का चयन नहीं कर देती तब तक उनका भविष्य निर्धारित नहीं किया जा सकता यह उसके बाद में ही पता चलेगा तब तक चेतन शर्मा को इंतजार करना होगा।

BCCI

BCCI : देबाशीष मोहंती पद से हटाए जा सकते हैं

इस अधिकारी ने हमें बताया कि पूर्व क्षेत्र के सदस्य देबाशीष मोहंती ने जूनियर और सीनियर चयन समिति में अब तक कुल 4 साल पूरे कर लिए हैं इसलिए अब कुछ ही महीनों में वह इस पद से हटाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि देबाशीष मोहंती 2019 में जूनियर चयन समिति में आए थे और सीओए के पद पर चयनित हुए थे लेकिन जब देवांग गांधी का कार्यकाल समाप्त हुआ तो देवाशीष मोहंती को सीनियर चयन समिति में शामिल कर लिया गया था। अभय कुरूविला के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद पर आते ही रोजर बिन्नी ने कुछ बड़े बदलाव करने की बात कही है उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं ऐसा क्यों हो रहा है इसके लिए हम पूरा तह तक जाएंगे और इसमें सुधार करेंगे तथा उन्होंने कहा है कि घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए भी उनकी पिचों में बदलाव करेंगे और उन्हें बेहतर बनाएंगे जिससे घरेलू क्रिकेट भी अच्छा हो सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *