BCCI Election : दोस्तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। इससे पहले ही काफी नाम है जो इन पदों की दौड़ के सबसे आगे है। 11 और 12 अक्टूबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन किया जायेगा। इन दिनों में आए सभी फॉर्म्स की जांच 13 अक्टूबर को की जायेगी। आपको बता दे कि खबरों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी सबसे आगे चल रहे है तो जय शाह फिर से सचिव पद को प्राप्त कर सकते है। 18 अक्टूबर को चुनाव करवाए जायेंगे।

इनके अलावा उपाध्यक्ष पद की बात करे तो राजीव शुक्ला इसमें आगे चल रहे है। खबरों के मुताबिक में भाजपा विधायक आशीष शेलार भी कोषाध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व साबित कर सकते हैं। इस समय सचिव पद पर जय शाह है जबकि कोषाध्यक्ष अरुण धूमल है। अरुण धूमल को आईपीएल का चेयरमैन बनाया जा सकता है। संयुक्त सचिव के पद पर देबोजीत शौकिया अपना नाम दे सकते है।

BCCI Election

BCCI Election : सौरव गांगुली का कार्यकाल हो रहा है समाप्त

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली है जिन्होंने 23 अक्टूबर 2019 को अपना पदभार संभाला था तथा 24 अक्टूबर को जय शाह ने सचिव का पद संभाला था। इन दोनों का ही कार्यकाल अक्टूबर 2020 में खत्म हो जाएगा इसलिए अब बीसीसीआई के अन्य पदों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर बीसीसीआई के संविधान में संशोधन किया गया और यह बताया गया कि जय शाह और सौरव गांगुली अगर चाहते हैं तो 2025 तक इस पद पर रह सकते हैं। लेकिन गांगुली कुछ और ही करना चाहते है।

इसी गुरुवार को दिल्ली में एक बीसीसीआई की बैठक बुलाई गई थी जिसमें कि सौरव गांगुली, सचिव जय शाह राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल तथा कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी शामिल थे। इन सभी बड़े दिग्गजों के बीच बैठक का आयोजन किया गया था और इसमें क्या फैसला हुआ यह अभी तक पता नहीं है।

गुरुवार को हुई बैठक के बाद में सोमवार को बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी मुंबई आ गए। आपको बता दे कि सौरव गांगुली है जो कि वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष है वह इस बार चुनाव लड़ेंगे या फिर नहीं इस बात पर कोई भी बात नहीं हुई है। कुछ खबरों के मुताबिक सौरव गांगुली को आईपीएल का चेयरमैन पद ऑफर किया जा रहा है तो कुछ के अनुसार सौरव गांगुली आईसीसी का चेयरमैन बनने के लिए तैयार है। बोर्ड के बाकी के पदाधिकारियों के लिए कोई भी फैसला अभी तक नहीं किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *