Babar Azam : PSL के एलिमिनेटर मैच में Babar Azam ने Islamabad United के विरुद्ध खेलते हुए 39 गेंदों में 64 रन बना कर T20 फॉर्मेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Also Read :IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Babar Azam ने जड़े सबसे तेज़ 9000 T20 रन

Babar Azam

PSL के पहले एलिमिनेटर मैच में Peshawar Zalimi ने Islamabad United को 12 रनों से हराया जिसमें Peshawar के कप्तान Babar Azam ने अपनी 39 गेंदों पर 64 रनों की पारी में 164 के स्ट्राईक रेट से 10 चौके लगाए। ये पारी इस PSL में उनकी पांचवीं अर्ध शतकीय पारी थी जिससे T20 में वह अब सबसे तेज़ 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने Chris Gayle के 249 पारियों में 9000 रनों के रिकॉर्ड को 245 पारियों में मार कर तोड़ दिया है। तीसरे नंबर पर Virat Kohli (271 पारी में) हैं, चौथे नंबर पर David Warner (273 पारी में) और पांचवें नंबर पर Aaron Finch (281 पारी में) हैं।

Babar Azam पिछले कुछ सालों से T20 में बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं और उन्होंने 2019 से अब तक T20 में 9 शतक जड़े हैं जो की अभी सबसे ज़्यादा है, उनके पीछे हैं इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler जिन्होंने 6 T20 शतक जड़े हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *