दोस्तों जैसे भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल महत्वपूर्ण खिलाड़ी है उसी तरीके से पाकिस्तान की टीम के लिए इस समय मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी महत्वपूर्ण है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम को मैच जिताने की ठान रखी है इन दोनों में से कोई एक भी अगर डट कर खेलता है तो पाकिस्तान की टीम वह मैच जीतती है। इतना ही नहीं अगर बाबर आजम आउट होते हैं तो रिजवान वह जिम्मेदारी संभालते हैं और रिजवान आउट होते हैं तो बाबर आजम वह जिम्मेदारी संभालते हैं और अधिकतर यह दोनों मिलकर ही अकेले पाकिस्तान की टीम को जिता देते हैं।

इन दोनों की जोड़ी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा रखा है। यह दोनों ही खिलाड़ी T20 रैंकिंग में पहले और तीसरे नंबर पर स्थित है। इस समय पाकिस्तान बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज चल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बाबर आजम जल्दी आउट हो गए तो मोहम्मद रिजवान ने 156 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलवाई। इसी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 167 रन बना पाई और यह मैच 21 रन से जीता।

विराट कोहली

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ जब मोहम्मद रिजवान आउट हो गए तो कप्तान बाबर आजम कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई हैं और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बांग्लादेश के खिलाफ भी मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जब भी पाकिस्तान का मैच दूसरे टीमों से होता है तो इन दोनों खिलाड़ियों में से ही किसी एक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिलता है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने के मामले में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब आ रहे हैं और अगर वे ऐसा ही खेलते रहे तो हमें लगता है कि वह यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। आपको बता दे कि बाबर आजम ने अब तक 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया है तो मोहम्मद रिजवान ने 8 बार ऐसा किया है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मामले में उनसे अभी आगे हैं क्योंकि विराट कोहली ने 106 टी-20 मुकाबलों में अभी तक 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है और मोहम्मद नबी के साथ वह पहले स्थान पर है। जबकि रोहित शर्मा ने 138 मुकाबलों में 12 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है। बाबार और मोहम्मद रिजवान अभी टॉप 10 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *