AUS vs SL Test : श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश चाँदीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मुकाबले में मिचेल स्टार्क की गेंद पर मैदान से बाहर छक्का जड़ दिया. 11 जुलाई को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन था.

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा. उनके दोहरे शतक में 16 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. इनमें से एक सिक्स उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर मारा और स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी.

AUS vs SL Test : मिचेल स्टार्क को जमकर धोया

दिनेश चाँदीमल श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. विशेष रुप से टेस्ट क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रनों की पारी खेली. लेकिन पारी के अंत में उन्हें विस्फोटक बल्लेबाजी करनी पड़ी.

दरअसल, श्रीलंका की पारी के 179वें ओवर में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने पहली 3 गेंदों में एक चौका और 2 छक्के मारे. इस दौरान जो उन्होंने पहला छक्का मारा तो गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी थी. लॉन्ग ऑन की दिशा में मारे गए इस सिक्स ने गेंद स्टेडियम पार पहुंच गई और इसी दौरान गेंद सकड़ पर चल रहे लड़के के पेट में जाकर लगी. जिसके बाद वो काफी दर्द में नजर आया. सोशल मीडिया पर ये घटना तेजी से वायरल हो रही है, आप इस घटना को नीचे देख सकते हैं.

AUS vs SL Test

AUS vs SL Test : श्रीलंका जीत सकती है टेस्ट मैच

अगर हम टेस्ट मैच के बारे में बात करें तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL Test) के बीच चल रहे टेस्ट मैच का रोमांच चौथे दिन भी बरकरार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 364 रन की शानदार पारी खेली.

जिसके जवाब में श्रीलंका ने शानदार अंदाज में पलटवार करते हुए दीमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल के बलबूते 554 रनों का स्कोर बनाते हुए 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के हाथ पांव फूल गए. क्योंकि खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 137 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी. इस तरह से श्रीलंका की टीम इस टेस्ट मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *