AUS vs SL : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से उनका रन रेट भी काफी नीचे चला गया था। इसलिए ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के साथ होने वाला यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीतना बहुत जरूरी था। उसके साथ ही उन्हें अपनी रन रेट को भी ऊपर लाना था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वैसा ही किया और श्रीलंका को काफी शानदार तरीके से हराया जिसके हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे।

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यह टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई थी जिसके चलते इनके स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए इसके बाद में निशंका और धनंजय डी सल्वा ने मैच को जिंदा रखा और क्रमशः 40 और 26 रन बनाए। बाद में बल्लेबाजी करने के लिए आए अशलंका ने भी 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली थी इसी की बदौलत श्रीलंका की टीम ने 150 रन को पार करने में कामयाब रही।

AUS vs SL

AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मैच

इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही इसलिए श्रीलंका के द्वारा दिया गया 158 रन का लक्ष्य है काफी बड़ा लगने लग गया था। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आज फिर से सस्ते में ही आउट हो गए तथा कप्तान एरोन फिंच ने काफी धीमी पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 70 के आसपास ही रहा।

लेकिन इसके बाद खेलने आए मार्कस स्टोइनिस ने गदर मचा दिया और अकेले दम पर ही इस मैच (AUS vs SL) को आगे लेकर गए तथा मात्र 18 गेंदों में उन्होंने 58 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 17वे ओवर में ही जीत दिला दी। इस दौरान इस दौरान मार्कस स्टोइनिस ने मात्र 17 गेंदों में चार चौके और 6 छक्कों की मदद से अपनी 50 भी पूरी कर ली थी।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस की तारीफ करते हुए कप्तान एरोन फिंच ने भी कहा कि उसकी पारी काफी लाजवाब रही। एरोन फिंच कहते हैं कि मेरी बल्लेबाजी खराब रही लेकिन मैं खुश हूं कि हमने एक शानदार जीत दर्ज कर ली और इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि हमने 2 अंक हासिल कर लिए हैं। आपको बता दें कि पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *