AUS vs NZ : T20 विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच मैच का आयोजन करवाया गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में काफी बड़े अंतर से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम को हर कोई हल्के में ले रहा था। लेकिन इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से भारी हार का सामना करवा दिया। इस जीत के बाद केन विलियमसन काफी खुश है।

ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को उसी के घर में हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह दिन काफी अच्छा रहा हमारे सलामी बल्लेबाजों ने काफी शानदार तरीके से मैच से पहले 4 ओवर में ही हमारी तरफ मोड़ दिया था। उन्होंने पावर प्ले में काफी अच्छा स्कोर बना लिया था। उसी बदौलत हम इतना बड़ा टारगेट बना पाए। हमारे गेंदबाजों ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया और उनको एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने में काफी परेशान किया। हमें पता है कि हमें क्या करना था और हम उसी पर अड़े रहे पता खेल को अंत तक लेकर गए।

AUS vs NZ

AUS vs NZ : 201 रन का दिया था टारगेट

इस मैच (AUS vs NZ) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत की थी और गेंदबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तो कुछ और ही सोच कर आए थे उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया और शुरू की ओवर में ही काफी अच्छे रन रेट से रन बनाए। इसी की बदौलत उन्होंने 20 ओवर में 200 रन बना लिए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 201 रन का टारगेट दिया। इस टीम की तरफ से डेवोन कोनवे नाबाद 92 रन की पारी खेली।

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के शुरू में ही विकेट गिर गए थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 17.1 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट कर दिया तथा 89 रन की एक शानदार जीत हासिल की। जिसकी बदौलत अब न्यूजीलैंड का रन रेट काफी ज्यादा हो गया है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही पिछली बार 2009 में हराया था उसके बाद में आज हराया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *