Asia Cup 2022 : एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा. अपना पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम एशिया कप की शुरुआत जीत से ही करना चाहेगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपकप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम की जीत के बारे में साफ तौर पर बता दिया है. उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी की तरफ इशारा किया है, लेकिन हम आपको आज उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताएँगे, जो T20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगे.
भारतीय टीम के सबसे सफलतम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाना जाता है. कोई भी खिलाड़ी सर जडेजा की स्पिन गेंदबाजी से नही बच पायेगा. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को अकेले मैच जीता सकते हैं.
अब तक जडेजा ने 59 टी20 मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिला सकते हैं.
Asia Cup 2022 : ये दिग्गज स्पिनर चटा देगा धूल
इस बार एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ही चारों तरफ छाये रहेंगे. इस बार आईपीएल 2022 में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है. चहल की स्विंग होती गेंदों को पाकिस्तानी खिलाड़ी समझ नही पाएंगे. यूज़वेंद्र चहल पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
युजवेंद्र चहल ने 62 T20 मैचों में 79 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. एशिया कप (Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा यूज़वेंद्र चहल पर काफी उम्मीद लगा कर बैठे है.
Asia Cup 2022 : हार्दिक पांड्या भी है लिस्ट में शामिल
आईपीएल 2022 से ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इन्होंने अपनी गेंदबाजी में बहुत ज्यादा सुधार किए हैं. अपनी शानदार फॉर्म के चलते वह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
यह जितनी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं उतनी ही आक्रामक गेंदबाजी भी करते है. कप्तान रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या के 4 ओवर से बहुत ज्यादा उम्मीद रहेगी. हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अब तक 49 टी20 मैचों में 42 विकेट अपने नाम किए है.