Asia Cup : भारत में ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबले जीतने के बाद सुपर 4 में एंट्री कर ली थी. इसके बाद पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेला गया, जिसमें भारत को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण वह जीत हासिल नहीं कर पाए.
कमजोर गेंदबाजी देखकर लोगों को मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की याद आ गई. एशिया कप (Asia Cup) में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी सीनियर गेंदबाज मौजूद नहीं है. इस बार भुवनेश्वर कुमार ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
Asia Cup : लोगो को आई बुमराह की याद
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के महत्वपूर्ण बॉलर है. बुमराह डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी के साथ ही नई बॉल से भी कमाल की गेंदबाजी करते है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में खराब गेंदबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा. इसलिए लोगों को जसप्रीत बुमराह की याद आने लगी.
अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 7 रन जीत के लिए चाहिए थे. अंतिम ओवर में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 5 गेंदों में ही टीम को 7 रन बनवा दिए. अर्शदीप सिंह युवा गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने तरीके से शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन पाकिस्तान से हारने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह को बहुत याद किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए थे. लेकिन दोनों ही तेज गेंदबाज T20 वर्ल्ड कप तक फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.