Asia Cup : बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा. इस बार भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को होगा. इस दौरान दोनों ही टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है. अब फैंस उनके आक्रामक बल्लेबाजी को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईसीसी की T20 रैंकिंग में बाबर आजम पहले पायदान पर हैं. लेकिन पहले पायदान के लिए एक और भारतीय खिलाड़ी रेस में है. जिससे बाबर आजम को बहुत बड़ा खतरा है. यह खिलाड़ी विराट कोहली नहीं और कोई भारतीय है. आपको बता दें आईसीसी की T20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन करके दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं.

Asia Cup

Asia Cup : दोनों में होगी कड़ी टक्कर

आईसीसी T20 रैंकिंग की अंक तालिका देखें तो पहले पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ बने हुए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 816 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा किए हुए हैं. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 794 अंकों के साथ मौजूद हैं. एशिया कप (Asia Cup) के दौरान आईसीसी T20 रैंकिंग में उतार-चढ़ाव जरूर होगा. अब यह देखना है कि T20 वर्ल्ड कप से पहले कौन सा खिलाड़ी टॉप पर आता है.

जैसा कि हम देख सकते हैं, बाबर आजम और सूर्यकुमार यादव दोनों ही काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए सूर्य कुमार के लिए पहली पोजीशन पर आना आसान नहीं होगा. इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी और बाबर आजम से उनकी कुर्सी छिननी होगी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सलामी बल्लेबाजी करेंगे. दूसरी तरफ केएल राहुल की भारतीय टीम में वापसी होने के साथ ही अब सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. ऐसी परिस्थिति में बाबर आजम को पीछे धकेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस बार एशिया कप (Asia Cup) में जिस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा वह आईसीसी की T20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच जाएगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *