Asia Cup : एशिया कप के दौरान आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दर्शकों को देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह महा मुकाबला आज रविवार को होने वाला है. पिछली बार इन दोनों की भिड़ंत 28 अगस्त को हुई थी. जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से हराकर टॉप 4 में जगह बना ली थी.
भारत से मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को केवल 38 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया और मुकाबले में 155 रनों से जीत हासिल की. ग्रुप ए में पाकिस्तान और भारत Asia Cup टॉप 4 में पहुंच चुकी है. इन दोनों टीमों के बीच अब एक और मौका मिलेगा. अब चारों टीमें एक दूसरे से आपस में भिड़ेगी.
लेकिन इस महा मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.
Asia Cup : ये है वो खिलाडी
आवेश खान :- पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में आवेश खान को टीम से बाहर किया जा सकता है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में उन्होंने 2 ओवर में 19 रन देकर केवल एक विकेट लिया था. इसके बाद हांगकांग के खिलाफ भी वह खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 53 रन ठुका दिए और सिर्फ एक विकेट लिया.
दिनेश कार्तिक :- पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. ऐसी खबर है कि दिनेश कार्तिक की जगह रोहित शर्मा ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल ना करने पर काफी ज्यादा लोगों ने मुद्दा बना रखा है.
पाकिस्तान के खिलाफ इसने मुकाबले में दिनेश कार्तिक केवल 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे और दूसरे मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला.