Asia Cup : भारत और जिंबाब्वे के बीच हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है. शानदार जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी मिलकर जीत का जश्न मना रहे थे कि एक और झटका भारतीय टीम को लग गया. खबर मिली है कि टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित पाए गए है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब राहुल द्रविड़ एशिया कप के लिए टीम के साथ नहीं जाएंगे.
भारत के हेड कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के साथ शामिल नहीं थे. उनकी जगह जिंबाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच चुना गया था. हाल ही में मिली खबर के अनुसार राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप (Asia Cup) के दौरान भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को चुना जा सकता है.
Asia Cup : जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग निर्देशन में भारतीय टीम ने हमेशा ही बेहतर प्रदर्शन किया है. हाल ही में जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है. इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को मुख्य कोच के तौर पर चुना गया था. इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड खिलाफ खेली गई सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण के लिए कोचिंग निर्देशन में जीत से शुरुआत की थी. लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. अब भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. अब टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम के साथ एशिया कप में शामिल नहीं हो पाएंगे.