Asia Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 8 अगस्त को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. देखा जाए तो टीम में काफी अच्छे अच्छे खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन फिर भी ये टीम कमजोर दिखाई दे रही है. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि एशिया कप के लिए भारत की मुसीबत बन सकते हैं. ऐसे कुछ कारणों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन गए हैं.
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए जिस भारतीय टीम की घोषणा हुई है उसमें गेंदबाजी क्रम कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है. भारत के तेज और अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ हर्षल पटेल भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है. इन दोनों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी आवेश खान और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. इसके साथ ही अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी टीम में शामिल है.
Asia Cup 2022 : स्टार ऑलराउंडर को गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा
भुनेश्वर कुमार के अलावा दोनों युवा गेंदबाज है. इन दोनों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. इसलिए यह दोनों भारतीय टीम की मुसीबत बन सकते हैं. इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर को इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
गेंदबाजी क्रम के अलावा बल्लेबाजों में भी कोई खास खिलाड़ियों दिखाई नहीं दे रहा है. देखने में तो रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बेहतर है. लेकिन केएल राहुल चोटिल होने के कारण काफी लंबे समय बाद टीम में शामिल हुए हैं और विराट कोहली तो लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
Asia Cup 2022 : विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे
इन दोनों खिलाड़ियों के अंदर कौन सी लय देखने को मिलेगी इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. विराट कोहली से भी कोई खास उम्मीद नहीं लगाई जा सकती, वह भी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव कौन से मैच में अपना बल्ला घुमा दे और कौन से में जल्दी पवेलियन लौट जाए इस बात का कोई भरोसा नहीं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा जरूर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गई टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और यूज़वेंद्र चहल को स्पिनर के रूप में चुना गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और दीपक हुड्डा को भी टीम में स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है. लेकिन देखना होगा कि इन दोनों में से किस ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है?