Asia Cup 2022 : भारतीय टीम को एशिया कप के पहले ही एक बड़ा झटका लगा है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण को याद किया. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. द्रविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ रहने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का अंतरिम कोच बनाया है.
वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड भी है. उन्हें इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का कोच बनाया गया था और हाल ही में समाप्त हुए जिंबाब्वे दौरे पर भी उन्हें भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. इसलिए वह सीधे एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए दुबई पहुंच चुके हैं और एशिया कप में शामिल नहीं हुए खिलाड़ी भारत आ चुके हैं. वीवीएस लक्ष्मण के साथ केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान दुबई पहुंच गए हैं.
Asia Cup 2022 : वीवीएस लक्ष्मण रहे शानदार कोच
भारतीय टीम ने आयरलैंड और जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज खेली है. आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20 सीरीज में भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया और हाल ही में जिंबाब्वे दौरे पर भी मेजबान टीम को 3-0 से क्लीनस्वीप किया है. वीवीएस लक्ष्मण अब एशिया कप (Asia Cup 2022) वाली टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उन्हें हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय टीम के दुबई रवाना होने से पहले सभी का मेडिकल चेकअप हुआ था. इसी दौरान राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव मिले. वह मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और उनकी जगह पारस महामब्र को दी जाएगी.
भारतीय टीम को एशिया कप टूर्नामेंट में 28 अगस्त को पाकिस्तान की टीम के साथ पहला मुकाबला खेलना है. इन दोनों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं. भारतीय टीम पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के हार का बदला लेने उतरेगी. भारत ही वह टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार एशिया कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है.