Asia Cup 2022 : भारतीय टीम का एशिया कप के दौरान पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी हार दी थी और पिछले साल मिली T20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लिया था. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित रहा है. इसलिए हांगकांग के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकते हैं. लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कहा है कि एक मैच के आधार पर प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले (Asia Cup 2022) में उप कप्तान केएल राहुल गोल्डन तक का शिकार होकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 35 रनों पर आउट हो गए. इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपना प्रदर्शन सुधार नहीं पाए और 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए. तीनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन की तरफ लौट गए.
Asia Cup 2022 : पार्थिव पटेल ने दिया बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कहा कि, “पहले 6 ओवरों में उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करना पड़ा. इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सही तरह से गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्राइक बदलने में परेशानी हुई. एक तरफ से विराट कोहली बाउंड्री मार रहे थे लेकिन उस समय रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का कम मौका मिला. टी-20 फॉर्मेट में ऐसा होता रहता है, इसलिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना जल्दबाजी होगी. यह पहली बार है कि उनकी बल्लेबाजी लाइनअप ने पहली बार एक साथ खेला है. आप सिर्फ एक मैच के आधार पर बदलाव नहीं करते हैं.”
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बात कही है. दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है. अगर उन्हें समय दिया गया तो वह अच्छी फॉर्म में लौट आएंगे.
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मेहनत करनी पड़ी लेकिन वह वेस्टइंडीज दौरे पर सही थे. फिर चाहे उन्होंने कोई बड़ा स्कोर ना बनाया हो. केएल राहुल और विराट कोहली ने हाल ही में कोई मैच नहीं खेला है. इसलिए उन्हें पूरे एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में खेलने का मौका देना चाहिए. वे दोनों बहुत ही बल्लेबाज हैं और उन्हें चार पांच मैचों में खेलने का मौका दिया गया तो जरूर रन बनाएंगे.”