Asia Cup 2022 : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. इसके बाद वह जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम लगातार सीरीज पर सीरीज खेलती जा रही है और नए युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है. ताकि वह वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम में सही खिलाड़ियों को चुन सके. हालांकि एशिया कप को लेकर अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सभी इस पर नजर टिकाए हुए हैं कि एशिया कप के दौरान कौन कौन से खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलेगी?
हाल ही में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे उनके मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स की नजरें टिकी हुई है. टीम में नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. जिनमे कुछ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो कुछ बिल्कुल फ्लॉप साबित हो रहे हैं. आइए हम बताते हैं आपको तीन ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में जो एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
Asia Cup 2022 : ये है वो खिलाडी
सूर्यकुमार यादव :- युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में सलामी बल्लेबाजी करवाई जा रही है. उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. इन्होंने साल 2021 में अपना डेब्यू मैच खेला था और अब वह टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं.
पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था और अब एशिया कप (Asia Cup 2022) में भी इनकी फॉर्म को देखते हुए मौका दिया जा सकता है. अपने T20 करियर के 22 मैचों की 20 पारियों में इन्होंने 648 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में भी 44 गेंदों में शानदार 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर ने जिताया था.
दीपक हुड्डा :- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी T20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. जिस कारण वह हर तरफ चर्चा का विषय बन गए थे. इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 451 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा T20 क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आगामी एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह :- अगर भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आगामी एशिया कप के दौरान टीम में शामिल किया जाता है तो इसमें कोई भी हैरानी नहीं होगी. साल 2022 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक केवल 4 T20 मैच खेले हैं. इस दौरान केवल 6.51 इकोनामी से रन देते हुए उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इनके पास डेथ ओवर्स में यॉर्कर डालने और नई गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत भी है. इसलिए वह कई दिग्गज गेंदबाजों को भी टक्कर दे सकते हैं. उनकी यह काबिलियत उन्हें एक अनुभवी गेंदबाज की तरह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए काफी है.