Asia Cup 2022 : इस समय भारत वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को जिंबाब्वे दौरे पर भी जाना है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है.
वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है. इसके बाद 27 अगस्त से भारतीय टीम को एशिया कप भी खेलना है. लेकिन ऐसा कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें जिंबाब्वे दौरे पर तो शामिल किया गया है, लेकिन एशिया कप में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
Asia Cup 2022 : ये है वो खिलाडी
राहुल त्रिपाठी :- इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी बल्लेबाजी का डंका मनवाने वाले राहुल त्रिपाठी ने सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उनकी इस शानदार फॉर्म को देखकर, उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन यह तो तय है कि जिंबाब्वे दौरे पर शामिल किए जाने के बाद राहुल त्रिपाठी को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा.
कुलदीप यादव :- भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव काफी लंबे समय से टीम से बाहर थे. टीम से बाहर होने का कारण उनकी खराब फॉर्म और चोट है. लेकिन अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव ने अपना आखिरी मैच 2022 के फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें एशिया कप (Asia Cup 2022) में शामिल नहीं किया जाएगा.
वाशिंगटन सुंदर :- भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर काफी लंबे समय से टीम से दूर थे. लेकिन उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2022 के फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वाशिंगटन सुंदर इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट के दौरान उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखकर उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा.