Asia Cup 2022 : एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के पहले मुकाबले का काफी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप की सबसे बड़ी विजेता टीम भारत इस बार भी इस टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से उतरेगी.
भारत इस बार पाकिस्तान से पिछले साल की 20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेगी. एशिया कप के दौरान भारतीय टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो हमेशा पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं. हम आज आप ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं.
Asia Cup 2022 : ये है उनके नाम…..
रोहित शर्मा :- भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा अभी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके साथ ही में एशिया कप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पारी की शुरुआत करेंगे. वह हर मैच में ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इस बार एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) के दौरान उनसे कुछ ज्यादा ही उम्मीद है.
विराट कोहली :- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन पिछले टी-20 वर्ल्ड कप को याद करते हुए देखे तो उन्होंने ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम को सहारा दिया था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन फिर भी भारत हार गई. विराट कोहली हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.
हार्दिक पांड्या :- भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी शानदार फॉर्म आईपीएल के दौरान से ही अच्छी है. आईपीएल 2022 में उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था. पिछले कुछ समय से वह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
यूज़वेंद्र चहल :- इस बार एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) के दौरान भारतीय टीम में यूज़वेंद्र चहल को भी शामिल किया गया है. लेकिन पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था. वह अपनी गुगली गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं. वह अपने ओवर के दौरान मैच का रुख पलट देते है.
भुवनेश्वर कुमार :- भारतीय टीम के स्विंग मास्टर कहलाने वाले भुवनेश्वर कुमार भी इस समय काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. इस बार जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुनेश्वर कुमार को ही गेंदबाजों की कमान संभालनी है. पूरे भारत की भुवनेश्वर कुमार पर एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान नजर टिकी हुई रहेगी.