Asia Cup 2022 : एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हांगकांग के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया. इस दौरान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना हांगकांग के लिए बड़ा मुश्किल था.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और 40 रन से मैच हार गई. इसके साथ ही भारत एशिया कप मुकाबले में सुपर 4 में पहुंच गई है. भारत ने यह मुकाबला जीत लिया और इसी के साथ कई रिकॉर्ड दर्ज हुए. आइए जानते हैं उन 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बने है.

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

:- भारत और हांगकांग की टीम के बीच पहली बार T20 क्रिकेट खेला गया, जिसे भारत ने जीत लिया.

:- हांगकांग के खिलाफ इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 3500 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

:- एशिया कप (Asia Cup 2022) के चौथे मुकाबले में विराट कोहली ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का 31वां अर्धशतक लगाया.

:- T20 में भारत द्वारा डेथ ओवरों में सर्वाधिक रन
86 रन vs वेस्टइंडीज (कोलकाता 2022)
80 रन vs इंग्लैंड (डरबन 2007)
78 रन vs हांगकांग (दुबई 2022*)
77 रन vs ऑस्ट्रेलिया (बेंगलुरु 2019)

:- सूर्यकुमार यादव ने अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का छठा अर्धशतक लगाया.

:- रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान 31 वा T20 मुकाबला जीत लिया है और विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

:- निज़ाकत खान ने T20 इंटरनेशनल में अपनी 50वीं पारी खेली.

:- रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एशिया कप में लगातार सातवां मैच जीतकर धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी के नाम छह मैच लगातार एशिया कप में जीतने का रिकॉर्ड है.

:- विराट कोहली ने काफी लंबे समय बाद टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी की है.

:- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी एशिया कप में सबसे ज्यादा 29 मैच खेले हैं. महेला जयवर्धने 28 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.

:- पिछले 14 मैच जो दुबई में खेले गए उस में पहली बार किसी टीम ने स्कोर को डिफेंड किया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *