Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच आज 28 अगस्त को एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिल गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से ठीक हो चुके है और टीम के साथ जुड़ चुके है.
कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का अंतरिम कोच बनाया था. राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए अंतरिम कोच बनाया गया था. जब तक राहुल द्रविड़ पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते लक्ष्मण टीम के साथ जुड़े रहेंगे. राहुल द्रविड़ को कोरोना संक्रमित होने के बाद दो बार उनका rt-pcr करवाया गया. इसके बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब लक्ष्मण और द्रविड़ दोनों एक साथ ड्रेसिंग रूम में दिखाई देंगे.
Asia Cup 2022 : जिम्बाब्वे दौरे पर दिया गया आराम
भारतीय टीम जब जिंबाब्वे दौरे पर गई थी, तो टीम का कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया था. जिंबाब्वे दौरे पर हेड कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया था. भारतीय टीम ने 3-0 से मेजबान टीम को क्लीन स्वीप किया था. इसके अलावा लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं. राहुल द्रविड़ के निर्देशन में भारतीय टीम ने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.
आज भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2022) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा विरोधी पाकिस्तान से मजबूत दिखाई दे रहा है. भारत के पास सभी शानदार खिलाड़ी मौजूद है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के दौरान अब तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से 8 मुकाबले भारत ने और 5 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं. इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम की है.