Asia Cup 2022 : भारतीय टीम को सुपर 4 में एंट्री करने के बाद पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारत को 5 विकेट से हार मिली. कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार का कसूरवार मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को बताया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर बनाया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 1 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए. विराट की शानदार पारी के कारण ही भारत 181 के स्कोर तक पहुंच पाया. उनके बाद आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.

रोहित शर्मा ने मैच समाप्ति के बाद बयान देते हुए कहा कि, “यह काफी महत्वपूर्ण मुकाबला था. इसी के साथ ही यह काफी प्रेशर वाला मैच भी था. ऐसे मुकाबले में आप कोई गलती नहीं कर सकते. नवाज और रिजवान की साझेदारी को अगर हम तोड़ देते तो यह मुकाबला हमारे पक्ष में आ जाता. लेकिन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की साझेदारी की. ऐसे मुकाबलों में आपको दबाव को अच्छे से झेलना होता है. हमें पहले से पता था इस स्कोर के लिए हमें अच्छे से गेंदबाजी करनी होगी. लेकिन इस मुकाबले से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है.”

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 : हार्दिक रहे फ्लॉप

ग्रुप स्टेज (Asia Cup 2022) के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था. लेकिन कल खेले गए मुकाबले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उनसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए थे. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, “टी20 क्रिकेट में कोई भी स्कोर बड़ा नहीं होता, आपको मुकाबला जीतने के लिए बीच-बीच में विकेट निकालने पड़ते हैं. इस जीत का श्रेय हम पाकिस्तान को देना चाहेंगे, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन आज इस तरह से विराट कोहली ने बल्लेबाजी की थी, वह काफी सराहनीय है. विराट के बाद हार्दिक और ऋषभ को डटकर खेलने की जरूरत थी. जिस तरह से लगातार हमारे विकेट गिर रहे थे, हमें एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए था, जो क्रीज पर लंबे समय तक टिक सके.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *