Asia Cup 2022 : एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 1 भी मुकाबला नहीं हो रहा था. लेकिन सुपर 4 में एंट्री करते ही पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया. सुपर चार में पहुंचने के बाद पहली हार मिलते ही भारत के लिए फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है.
अब भारत को श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ दो मुकाबले खेलने हैं. इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत हासिल करनी है. नहीं तो वह एशिया कप (Asia Cup 2022) टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. भारत का मुकाबला 6 सितंबर को श्रीलंका से और 8 सितंबर को अफगानिस्तान से होगा. अगर भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचना है तो श्रीलंका को अगला मैच हराना होगा.
Asia Cup 2022 : सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया
इसके बाद अगर पाकिस्तान श्रीलंका से हार जाता है तो फिर नेट रन रेट पर जाकर मामला अटक जाएगा. सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. अगर भारत को अपने अगले दोनों मैचों में जीत मिलती है तो वह बड़े अंतर से ही मिलनी चाहिए.
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही पाकिस्तान ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना लिया है. पिछले सप्ताह हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.